चिकित्सा मंत्री का किया स्वागत,दोहराई सीएचसी को 50 बेड में क्रमोन्नत करने की मांग
शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा का कोटा से भीलवाड़ा जाते समय नला का माताजी में एनएच-27 पर कांग्रेस पदाधिकारी व चिकित्सालय स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया।इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री शक्तिनारायण शर्मा ने सामुदायिक चिकित्सालय बिजौलियां को 50 बेड में क्रमोन्नत करने की मांग दोहराई। जिस पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि इसका प्रस्ताव ले लिया है और इस वर्ष कहीं पर भी बेड नहीं बढ़ाए गए हैं। जब भी चिकित्सालयों में बेड बढ़ाए जाएंगे उस दौरान सबसे पहले बिजौलियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बेड में क्रमोन्नत कर दिया जाएगा।नर्सेज एसोसिएशन जिलाध्यक्ष द्वारा जिले में बेड बढ़ा कर पद भरने और बिजौलियां में ट्रॉमा सेंटर खोलने की मांग भी की गई।इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ घनश्याम चावला,सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ.अंसार खान, मेल नर्स भीलवाड़ा चंद्र देव आर्य, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिलाध्यक्ष नारायण माली, मेल नर्स हेमेंद्र धाभाई, ब्लॉक कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी आशुतोष शर्मा,राजेश चित्तोड़ा, सम्पत पाटनी, कमलेश पाण्डेय, प्रदीप धाकड़, दीपक शर्मा, कमलेश शर्मा व संदीप मौजूद रहे।