जीएस गिलुण्डिया सदस्य मनोनीत
मंगलवार, 19 अप्रैल 2022
राशमी।(कैलाश चन्द्र सेरसिया) स्थानीय निवासी एवं महावीर इंटरनेशनल सोसायटी के सदस्य एडवोकेट गोवर्धन सिंह गिलुण्डिया को विभिन्न संरक्षित क्षेत्रों राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभयारण्यों में गांव के स्वैच्छिक विस्थापन नियोजन एवं क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति में सदस्य मनोनीत किया गया हैं। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने उक्त आशय का एक आदेश जारी किया हैं। उक्त समिति संबंधित क्षेत्र के मास्टर प्लान के अनुसार गांव का रीलोकेशन प्लान तैयार करने,इस हेतु ग्रामीणों के द्वारा प्रस्तुत किए सुझाव एवं समस्याओं का यथा समय समाधान निपटारा करने,गांव को रीलोकेशन के संबंध में तैयार प्रस्ताव का अनुमोदन तथा गांव का रीलोकेशन कार्यक्रम तैयार कर एवं उनका समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने आदि कार्य समिति की ओर से किए जाएंगे।