राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त करने वाले हेड कांस्टेबल चौधरी व अधिकारियों का मुस्लिम समाज द्वारा सम्मान किया गया!
गुरुवार, 21 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलने पर हैंड कांस्टेबल ओमप्रकाश चौधरी व पुलिस अधिकारियों का मुस्लिम समाज द्वारा
हुरड़ा रोड स्थित मदरसा दारुल हुदा में स्वागत अभिनंदन किया गया! कांस्टेबल ओम प्रकाश चौधरी को महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा पुरस्कृत करने व गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में अमन-शान्ति और सामाजिक सद्भाव जैसे उत्कृष्ट कार्य करने के लिये गुलाबपुरा थाना के डी.वाई. एसपी. लोकेश मीणा, सब इंस्पेक्टर राजेश तिवाड़ी हैड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश चौधरी, अमरचंद , भंवर लाल,बंसी लाल का सम्मान किया गया !
इस अवसर पर जामा मस्जिद सदर पप्पू भाई, सदर इलयास भाई, शहर सदर मुन्ना भाई,हाजी तोफिर भाई, दाउद भाई,हाजी गफ्फार भाटी,सलीम बाबू कलाम भाई, उम्मेद खां,अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद रहीस क़ुरैशी,जाकिर बेग पार्षद गुलजार भाई, पार्षद गुड्डू कुरैशी पार्षद शरीफ गौरी पाषर्द अफजल भाटी, चांद बगवान,शहिद कुरेशी, मकबूल भाई, फारूक कुरैशी,भूरा भाई, जावेद शेख,शेर मोहम्मद,बाबू भाई, करीम पठान, मोहम्मद हुसेन शाह,असरफ अब्बासी,कालू मिस्त्री,हुसेन लुहार अब्बास, मुन्ना लुहार,आसिफ क़ुरैशी और समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे!