-->
दिवंगत शिक्षक की स्मृति में बनने वाले सरस्वती मंदिर का शिलान्यास

दिवंगत शिक्षक की स्मृति में बनने वाले सरस्वती मंदिर का शिलान्यास


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोपतपुरा में गुरुवार को दिवंगत शिक्षक नंदलाल मीणा की स्मृति में बनने वाले सरस्वती मंदिर  का शिलान्यास किया गया।दिवंगत शिक्षक नन्दलाल मीणा के सुपुत्र प्रिंस मीणा ने  मंदिर की नींव में ईंट लगाई। शिक्षक महेंद्र शर्मा ने मन्त्रोंचारण कर भूमिपूजन और नींव मुहूर्त संपन्न करवाया।विदित हैं कि शिक्षक नन्दलाल मीणा इस स्कूल में 22 वर्ष तक सेवारत रहे। 2 दिसंबर 2021 को हृदयाघात से उनका निधन हो गया था। मीणा के परिवार में उनकी धर्मपत्नी  कविता देवी मीणा, पुत्री सुमन, श्वेता और सुपुत्र प्रिंस मीणा ने विद्यालय में दिवंगत शिक्षक नन्दलाल मीणा की स्मृति में पचास हजार रूपए की लागत से सरस्वती मंदिर निर्माण की घोषणा की थी। प्रधानाचार्य शिव चरण गुप्ता, डॉ०सत्यप्रकाश सैन, महेंद्र शर्मा,मिश्रीलाल, सुरेश कुमार मीणा,मुकेश प्रजापति सहित विद्यालय स्टाफ ने दिवंगत शिक्षक नन्दलाल मीणा की स्मृति में बनाए जाने वाले सरस्वती मंदिर निर्माण की सराहना कर उनकी धर्मपत्नी और पुत्र-पुत्रियों का आभार जताया ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article