-->
पशुओं के भूसे को लेकर पशुपालकों में चिंता की लकीरें नजर

पशुओं के भूसे को लेकर पशुपालकों में चिंता की लकीरें नजर

 

रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब क्षेत्र के पशुपालकों के माथे पर पशुओं को खिलाने वाले भूसे को लेकर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं. इसकी वजह है भूसे के दाम बढ़ना। क्षेत्र के पशुपालकों की मांग है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व कार्यकाल की तरह ही इस बार भी भूसे पर अनुदान दे, जिससे उन्हें कुछ राहत मिल सके।

भीलवाड़ा. जिले के पशुओं के निवाले पर भी महंगाई की मार नजर आ रही है. जहां गत वर्ष कम बरसात होने के कारण रबी की फसल के रूप में गेहूं व जौ की फसल की कम बुवाई हुई थी, इसके चलते प्याज व पानी की बोतल से महंगा  पशुओं को खिलाने का भूसा (खाखला) मिल रहा है.  महंगे हुए भूसे को लेकर पशुपालकों का दर्द छलक गया.

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article