वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति द्वारा श्री मद्भभागवत कथा की धानेश्वर धाम में हुई शुरुआत
फूलियाकलां/गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) छोटे पुष्कर धानेश्वर धाम में वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति समस्त चौखला धानेश्वर के तत्वाधान में वैष्णव समाज धर्मशाला भवन लोकार्पण के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत कथा, श्री वानरराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा ,दसवां आदर्श नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन ,धर्मशाला भवन का लोकार्पण ,विशाल भजन संध्या एवं राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 2 मई 2022 से 9 मई 2022 आठ दिवसीय कार्यक्रम के तहत श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार से हुआ।
समिति के आशाराम वैष्णव पूर्व सरपंच कादेडा ने बताया कि विशाल कार्यक्रमों के तहत श्री मदभागवत कथा के शुभारम्भ से पूर्व शोभायात्रा व कलश यात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली व श्री मद भागवत कथा प्रारम्भ प्रात:11.15 बजे से सांय: 3 बजे तक प्रति दिन व श्री मद्भभागवत कथा का वाचक- श्री शीवम कृष्ण जी महाराज (वृंदावन धाम यूपी वाले) द्वारा किया जा रहा है ! इस दौरान वैष्णव बैरागी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर हरिद्वार, रामेश्वर वैष्णव तस्वारीया बांसा, ठेकेदार रामस्वरूप वैष्णव किशनगढ़, गोपाल वैष्णव, खुशी राम वैष्णव,सहित समिति पदाधिकारी, नवयुवक मंडल के पदाधिकारी, महिलाऐ सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे।