-->
जिंक कौशल केन्द्र का आर ए एस ट्रेनी यादव ने अवलोकन किया!

जिंक कौशल केन्द्र का आर ए एस ट्रेनी यादव ने अवलोकन किया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 
हिंदुस्तान जिंक के द्वारा चलाए जा रहे जिंक कौशल केंद्र गुलाबपुरा में गुरुवार को अंडर RAS ट्रेनी मीनाक्षी यादव  CDPO ( Department of Women & Child Development) ने  जिंक कौशल केंद्र गुलाबपुरा की विजिट की!  इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों से बातचीत की और उनको प्रोत्साहित किया। मीनाक्षी यादव ने कहा कि आप जो स्किल ट्रेनिंग करवा रहे हो वह बहुत ही सराहनीय कार्य हैं,इससे जो देश की बेरोजगारी है उसको दूर करने में बहुत बड़ा योगदान है।
भविष्य में जिक कौशल केंद्र को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान महिला बाल विकास से उगन्ता यादव,जिंक कौशल केंद्र के सेंटर इंचार्ज विपिन चावला व समस्त स्टाफ मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article