स्कूली बच्चों को चिकित्सालय में निशुल्क दवा योजना सहित अन्य कार्य के बारे में बताया गया!
मंगलवार, 24 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री गांधी स्कूल के सीनियर छात्रों का समाज सेवा शिविर के दौरान अस्पताल भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल के नेतृत्व में भ्रमण करवाया गया, सीएचसी गुलाबपुरा के प्रभारी डॉक्टर विजय सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में सीनियर नर्सिंग ऑफीसर दिनेश कुमार रेगर द्वारा सभी छात्र छात्राओं को अस्पताल संबंधित जानकारी दी गई, इसके अंतर्गत अस्पताल प्रबंधन निशुल्क दवा योजना एवं अस्पताल में संचालित सभी योजनाओं एवं कार्यशैली के बारे में विस्तार से बताया गया! इसके उपरांत चिकित्सा अधिकारी नेमीचंद द्वारा बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता पर्सनल हाइजीन के बारे में समझाया गया एवं हैंड वॉशिंग टेक्निक के बारे में बताया गया सभी बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु सुझाव दिए गए शिविर प्रभारी लाल साहब सिंह ने सभी का आभार ज्ञापित किया! इस दौरान शिक्षक देव पाल शर्मा, अरविंद लड्ढा, मुकेश सेन, जितेंद्र आचलिया सहित मौजूद थे!