ग्राम खारी का लाम्बा में छात्र छात्राओं ने समाज सेवा शिविर के तहत ऐतिहासिक धरोहर बावड़ी की सफाई की!
बुधवार, 25 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित समाज सेवा शिविर के नवे दिवस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारी का लांबा के कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम की प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक धरोहर बावड़ी की सफाई एवं बालाजी मंदिर परिसर सहित चौक की सफाई की गई। शिविर प्रभारी अमित कुमार सैनी व रामकिशोर चंडक ने बताया कि बोर्ड द्वारा पाठ्यक्रम में यह शिविर सम्मिलित है जिसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों की सफाई छात्र-छात्राओं द्वारा को द्वारा की जाती है। इस के प्रतिफल में इनको अंक मिलते हैं। पूर्व में भी ग्राम लांबा की सामाजिक सेवा कार्यों से जुड़ी हुई संस्था जीवन ज्योति रक्तदाता समूह एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा सफाई का कार्य किया गया है।