पूर्व पार्षद, अधिवक्ता गौरी का अधिवक्ताओं ने जन्मदिन मनाया!
मंगलवार, 17 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पूर्व पार्षद ,अधिवक्ता शरीफ मोहमद गौरी का अधिवक्ताओं ने केक कटाकर जन्मदिन मनाया!
न्यायालय परिसर में सभी अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता गौरी का केक कटाकर और साफा पहनाकर जन्मदिवस बनाया गया ।
इस दौरान बार अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, अपर लोक अभियोजक कमल जीनगर, प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष अधिवक्ता प्रदीप रांका, पालिका उपाध्यक्ष सांवर नाथ योगी ,अधिवक्ता गौतम बम्ब, राजेश पारीक, राजेश मेहता, ललित धनोपिया, सुरेश दाधीच, निसार मोहमद,विनोद पुरोहित, मोहमद युनुस डायर, आशिष त्रिपाठी, दाऊद टाक सहित अधिवक्तागण मौजूद थे, सभी एडवोकेट शरीफ मौ गौरी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।