पूर्व विधायक धाकड़ ने किया आईसीयू वार्ड का शुभारंभ
मंगलवार, 10 मई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे के नटराज हॉस्पिटल में अत्याधुनिक आईसीयू वार्ड का शुभारंभ पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने किया।पूर्व विधायक ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि यह वार्ड बिजौलियाँ खनन क्षेत्र में आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं में घायल होने वाले लोगों व अन्य मरीजों जिन्हें तत्काल ऑक्सीजन व आईसीयू वार्ड जैसी सुविधाओं की दरकार होती हैं, उनके जीवन बचाने में यह वार्ड वरदान साबित होगा। नटराज हॉस्पिटल के मुख्य प्रभारी चिकित्सक डॉ. डीएस मेहर ने अतिथियों का स्वागत किया।प्रधान आशा कुमारी भील ,उपप्रधान, कैलाश धाकड़,अरविंद कुमार राव,बिजौलियाँ सरपंच पूजा चंद्रवाल, जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाडी ,बिजौलिया सरपंच संघ अध्यक्ष मोहनलाल धाकड़, गोपाल पुरा सरपंच रामलाल धाकड़, थडोदा सरपंच राजेश धाकड़, सलावटिया उपसरपंच वीरेन्द्र धाकड़,पंचायत समिति सदस्य हितेन्द्र सिंह राजोरा विक्रम पुरा पूर्व सरपंच नारायण लाल धाकड़, बिजौलिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।