लोकेश समदानी बने माहेश्वरी युवा संगठन के जिलाध्यक्ष
रविवार, 24 जुलाई 2022
लोकेश समदानी बने माहेश्वरी युवा संगठन के
जिलाध्यक्ष
मेवाड़ न्यूज़ @ बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज
चित्तौड़गढ़ जिला माहेश्वरी युवा संगठन के जिला अध्यक्ष के चुनाव बस्सी माहेश्वरी भवन में संपन्न हुए।
चुनाव प्रभारी जगदीश लड्डा ने बताया की चुनाव में जिला अध्यक्ष पद पर लोकेश समदानी सावा विजय हुए ।
समदानी को 69 मत प्राप्त हुए और वह 53 मतों से विजयी रहे।
चुनाव अधिकारी ने बताया की इस अवसर पर युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी. पी. नामधराणी, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप लड्ढा, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक अन्नत समदानी प्रदेश पर्यवेक्षक कैलाश चोखड़ा, सह चुनाव अधिकारी राघव कोठारी, निवर्तमान महामंत्री पवन काबरा, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष रामनिवास सोनी ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष को शपथ दिलाई।
युवा संगठन अध्यक्ष बस्सी विकास गट्टानी ने आभार व्यक्त किया।
सी. पी. नामधरानी ने जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार से युवा संगठन में चित्तौड़गढ़ का नाम है उसी के अनुरूप नए जिलाध्यक्ष भी समाज के हित में कार्य करें।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष समदानी ने कहा कि युवा संगठन में सभी को साथ लेकर चलते हुए जो भी राष्ट्रीय संगठन एवम् प्रदेश संगठन द्वारा दिए गए कार्यो को पूर्ण किया जाएगा।
इस अवसर पर महामंत्री बनवारी आगाल, तहसील अध्यक्ष सुनील सोमानी, ललित लड्ढा, राकेश खटोड़, मनीष मंडोवरा, विशाल सोनी, नरोतम हेडा, अंकित गट्टानी, प्रहलाद डाड, सुरेश सोडाणी, मोनू सोमानी, पीयूष शारदा, देवकरण समदानी, राकेश सोमानी, राजेश काकानी, गोपाल काबरा, अनूप पोरवाल, गोपाल पोरवाल, रमेश जागेटीया, अशोक कलंत्री, जगदीश कोठारी सहित समाज के गणमान्य उपस्थित थे।