-->
बैरागी समाज ने केंद्र की आरक्षण सूची ओबीसी में बैरागी शब्द जोडने बाबत भारत सरकार के नाम ज्ञापन दिया!

बैरागी समाज ने केंद्र की आरक्षण सूची ओबीसी में बैरागी शब्द जोडने बाबत भारत सरकार के नाम ज्ञापन दिया!

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  बैरागी समाज आम चौखला बदनोर एवं आसींद ने केंद्र की आरक्षण सूची ओबीसी में बैरागी शब्द जोड़ने हेतु एसडीएम को दिया ज्ञापन ! बैरागी समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि आसींद भारत सरकार के राज्य पत्र में ओबीसी में बैरागी शब्द प्रकाशित है ।परंतु सूची को ऑनलाइन करने में बैरागी शब्द का अंकन छूट गया है जबकि राजस्थान सरकार की आरक्षण सूची में आरक्षण सूची में बैरागी शब्द का अंकन है ।केंद्र की ऑनलाइन सूची में वैरागी शब्द के अंकन हेतु बैरागी समाज आम चोकला 210 गांव बदनोर एवं आसींद के बैरागी समाजन के साथ अध्यक्ष बजरंगदास बोरेला, उप प्रधान श्रवणदास रघुनाथपुरा ,45 गांव अध्यक्ष ओमप्रकाश बदनोर, कोषाध्यक्ष अर्जुन बालापुरा ने समाज जन के साथ प्रधानमंत्री भारत सरकार को ज्ञापन  उपखंड अधिकारी आसींद के द्वारा शुक्रवार को  ज्ञापन दिया! इस अवसर पर शिवदास शंभूगढ़ ,गोपालदास शंभूगढ़ ,बालू दास पला मादा, सत्यनारायण शंभूगढ़ ,ओम प्रकाश सापेला ,जीवन दास मोटरास,प्रभूदास मोटरास, मुरली दास ,सुनील, विष्णु ,महावीर दास रूपपुरा ,शिवदास दांतड़ा, जगदीश दास संग्रामगढ़, रामनारायण आसींद ,रामस्वरूप परासोली सहित समाज के पदाधिकारीगण मौजूद थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article