गुरु पूर्णिमा पर होगें विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित, महर्षि श्रृंग जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा!
सोमवार, 11 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा पर होगें विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित! सभी धार्मिक स्थलों पर गुरुजनों का वंदन, पूजा की जाकर श्रद्धालुओं द्वारा आशीर्वाद लिया जायेगा! वही महर्षि श्रृंग सेवा संस्थान के तत्वावधान में महर्षि श्रृंग जयंती समारोह मनाया जायेगा! महर्षि श्रृंग सेवा संस्थान के अध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को महर्षि श्रृंग जयंती के तहत श्री राम मंदिर से शोभायात्रा निकाली जायेगी जो गाजेबाजे के साथ मुख्य बाजारों से होते हुए सार्वजनिक धर्मशाला में समाप्त होगी जहाँ महर्षि श्रृंग की पूजा अर्चना, महाआरती सहित कार्यक्रम आयोजित होगें!