गुलाबपुरा पुलिस ने नेशनल हाईवे पर 125 किलो अवैध डोडा पोस्त पकडा व दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया!
गुरुवार, 25 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस ने नेशनल हाईवे 48 पर नाकेबंदी के दौरान 125 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पकडा! थानाधिकारी गजराज चौधरी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के परिवहन की रोकथाम के तहत गुलाबपुरा पुलिस ने नेशनल हाईवे पर थानाप्रभारी राजेश तिवाड़ी मय जाप्ता के नाकेबंदी की गई, जिस पर एक इनोवा कार Rj- 14 TE 1947 को रोक कर तलाशी ली, जिसमें 125 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पाया गया उसे बरामद कर दो आरोपीयों को पकडा! जिसमें बीरबल पुत्र महीराम विश्नोई व हनुमान राम पुत्र पांचाराम निवासी जोधपुर को गिरफ्तार किया गया! दोनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया! पुलिस टीम में सीआई गजराज चौधरी, उपनिरीक्षक राजेश तिवाड़ी, उपनिरीक्षक सुंडा राम, महेंद्र सिंह, मुबारक मो., बिशन सिंह, अभेष सहित शामिल थे!