तसवारिया बांसा में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का हुआ शुभारंभ
सोमवार, 29 अगस्त 2022
तसवारिया@बृजेश दाधीच
तसवारिया बांसा के राजकीय सीनियर विद्यालय प्रांगण खेल मेदान पर सोमवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ | समारोह की अध्यक्षता रामपाल शर्मा पुजारी बीड के बालाजी ने की मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि शंकर लाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि रतन लाल वैष्णव, बृजेश शर्मा, जीवराज चौधरी, सुनिल खटीक, महावीर सेवदा रहे | चिकित्सा टीम में डाँ एस.एन.शर्मा ए.एन.एम.रंजु चौधरी,अनुभव शर्मा मोजूद रहै | कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करके की इसके बाद विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया | कार्यक्रम के दोरान अतिथियो द्वारा मार्च फास्ट को सलामी दी गई व खेल की घोषणा करके ध्वजा रोहण किया साथ की खिलाडियो को शपथ दिलाई व छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक राजस्थानी लोक गीतो पर अपने नृत्य प्रस्तुत कियें | गुर्जर ने कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल की भावना से प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है। शारिरीक शिक्षक कैलाश शर्मा ने बताया की तसवारिया बांसा ग्राम पंचायत की 24 टीमो के 285 खिलाडी भाग लेंगें जिसमे तसवारिया बांसा व रतनपुरा के खिलाडी शामिल है इसके बाद अतिथियो द्वारा कबड्डी खेल कर खेल की शुरूआत की | शुभारंभ मेच रतनपुरा ए ओर बी की छात्रा द्वारा खेला गया कार्यक्रम के दोरान प्रधानाचार्य रामधन साहु ने सभी का आभार व्यक्त किया इस दौरान समारोह मे कई ग्रामीण मौजूद रहे।
तसवारिया बांसा के राजकीय सीनियर विद्यालय प्रांगण खेल मेदान पर सोमवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ | समारोह की अध्यक्षता रामपाल शर्मा पुजारी बीड के बालाजी ने की मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि शंकर लाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि रतन लाल वैष्णव, बृजेश शर्मा, जीवराज चौधरी, सुनिल खटीक, महावीर सेवदा रहे | चिकित्सा टीम में डाँ एस.एन.शर्मा ए.एन.एम.रंजु चौधरी,अनुभव शर्मा मोजूद रहै | कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करके की इसके बाद विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया | कार्यक्रम के दोरान अतिथियो द्वारा मार्च फास्ट को सलामी दी गई व खेल की घोषणा करके ध्वजा रोहण किया साथ की खिलाडियो को शपथ दिलाई व छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक राजस्थानी लोक गीतो पर अपने नृत्य प्रस्तुत कियें | गुर्जर ने कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल की भावना से प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है। शारिरीक शिक्षक कैलाश शर्मा ने बताया की तसवारिया बांसा ग्राम पंचायत की 24 टीमो के 285 खिलाडी भाग लेंगें जिसमे तसवारिया बांसा व रतनपुरा के खिलाडी शामिल है इसके बाद अतिथियो द्वारा कबड्डी खेल कर खेल की शुरूआत की | शुभारंभ मेच रतनपुरा ए ओर बी की छात्रा द्वारा खेला गया कार्यक्रम के दोरान प्रधानाचार्य रामधन साहु ने सभी का आभार व्यक्त किया इस दौरान समारोह मे कई ग्रामीण मौजूद रहे।