किसान के बेटे ने राजस्थान स्टेट एथेलेटिक्स (गोला फेंक) प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया!
रविवार, 28 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पुराने जोरावरपुरा के किसान परिवार में जन्मे लाल ने स्टेट जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता गोला फेंक में गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया ! राजस्थान स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 ओपन स्टेट एथलेटिक्स अंडर 20 प्रतियोगिता चूरू में आयोजित हुई जिसमें पुराना जोरावरपुरा (गुलाबपुरा ) प्रभु लाल जाट पुत्र महादेव जाट ने गोला फेंक (शॉर्टफुट ) में 15.36 मीटर फेंक कर गोल्ड मेडल हासिल किया। अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगा। प्रभु लाल रोजाना खारी नदी में 2 किलोमीटर की दौड़ लगाता और अपने गांव पुराना जोरावरपुरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान में रोजाना 3 घंटे अभ्यास करता है । प्रभु लाल अभ्यास में 7.5 किलो वजन के गोले (शॉटफुट ) से निरंतर अभ्यास करता है। प्रभु के गोल्ड मेडल जीतने पर गाँव में खुशी का माहौल है!