मंदाकिनी महादेव से निकाली कावड़ यात्रा, तिलस्वां पहुंच कर किया महादेव का अभिषेक
सोमवार, 8 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।श्रावण के अंतिम सोमवार पर शिवभक्तों द्वारा मंदाकिनी महादेव मंदिर से तिलस्वां महादेव तक कावड़ यात्रा निकाली गई।आचार्य शांतिलाल जोशी द्वारा वैदिक मंत्रों से पूजा-अर्चना कर कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया गया।कस्बे समेत जिन गांवों से यात्रा गुजरी वहां लोगों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।झांझ,मजीरे और डमरू जैसे वाद्ययंत्रों की ध्वनि के साथ बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए ढाई में घण्टे में करीब 17 किमी का सफर कर कावड़ यात्रा तिलस्वां महादेव पहुंची,जहां कावड़ के जल से तिलस्वां महादेव का अभिषेक किया गया।यात्रा में जिप सदस्य अंकित तिवाड़ी,भाजपा मंडल महामंत्री अनिल खटीक,पंस सदस्य अभिषेक सर्वा,कपिल मेवाड़ा,महेंद्र सिंह शक्तावत,यशवंत पुंगलिया,पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी,नीरज लक्षकार समेत कई शिवभक्त मौजूद रहे।