भामाशाह द्वारा मदरसा दारुल हुदा व मदरसा आयशा सिद्दीकी में छात्र छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया गया!
मंगलवार, 2 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा रोड स्थित मदरसा दारुल हुदा व मदरसा आयशा सिद्दीका में छात्र-छात्राओं का पारितोषिक वितरण कार्यक्रम व हौसला अफजाई प्रोग्राम एवं शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित हुई, जिसमें भामाशाह रफीक मोहम्मद मंसूरी टीवी वाले ने कक्षा 3 से 8 तक सत्र 2021- 22 में प्रथम श्रेणी आने वाले 8 छात्र- छात्राओं को ₹1000 नकद पारितोषिक राशि प्रदान की गई! कार्यक्रम में भामाशाह हाजी अब्दुल वसीम की तरफ से 250 रुपए प्रथम आने वाले 8 बच्चों को राशि प्रदान की गई!
भामाशाह द्वारा पारितोषिक सारिका बानू, नाज़नीन बानू, कश्मीरा बानो, मोहम्मद अजहर, मोहम्मद अबरार, नाज़नीन बानो, कुरेशी सन बानो, महक छात्र छात्राऐ मौजूद थी!इस दौरान जनाब सदीक मोहम्मद प्रिंसिपल , मोहम्मद इस्माइल , अब्दुल कलाम, पूर्व वाइस चेयरमैन जनाब सलीम मोहम्मद बाबू, पार्षद मोहम्मद अफजल भाटी, हाजी वसीम मोहम्मद, मोहम्मद दाऊद सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे!




!doctype>


