-->
भाविप शाखा द्वारा आगूंचा बालिका विद्यालय में सात दिवसीय नवरात्र उत्सव अपराजिता शिविर शुरू!

भाविप शाखा द्वारा आगूंचा बालिका विद्यालय में सात दिवसीय नवरात्र उत्सव अपराजिता शिविर शुरू!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 
भारत विकास परिषद गुलाबपुरा  शाखा द्वारा नवरात्र उत्सव अपराजिता के अंतर्गत सात दिवसीय शिविर (दिनांक  26 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक) का उद्घाटन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आगूचा में सोमवार को किया गया!  कार्यक्रम की अध्यक्षता  गुलाबपुरा शाखा की महिला प्रमुख श्रीमती पिंकी शर्मा ने की व  मुख्य  अतिथि के रूप में प्रांतीय पदाधिकारी किशोर राजपाल और के डी मिश्रा मौजूद रहे!  कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा माँ शारदे,  माँ भारती , एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन करके हुआ I  शिविर प्रभारी एवं संयोजक पिंकी शर्मा ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए  बताया कि महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत  आत्मरक्षा, आत्मनिर्भर, आत्मविश्वास  थीम को लेते हुए  सात दिवसीय शिविर का आयोजन कक्षा 9 से 12 तक कि बालिकाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है,  जिसमें आत्मरक्षा के तहत प्रशिक्षक 
  द्वारा मार्शल आर्ट एवं स्वयं की रक्षा के गुर बालिकाओं को  सिखाये जाएंगे ,आत्मनिर्भर होने के लिए बालिकाओं को ब्यूटीपार्लर(ब्यूटीशियन) कोर्स  के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा व
आत्म विश्वास बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रो में सफल महिलाओं द्वारा मोटीवेशनल सत्रों का आयोजन किया जाएगा ! 
मुख्य अतिथि प्रान्तीय पदाधिकारी किशोर राजपाल ने अपने उद्बोधन में बालिकाओं को अधिक से अधिक इस शिविर में भाग लेकर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया ! इस दौरान  परिषद के शाखा सहसचिव दिनेश छतवानी,  शिव जी टेलर, कार्यक्रम महिला सहयोगी वंदना कालिया, आत्मरक्षा प्रशिक्षक कृष्णा लोहार,  ब्यूटीशियन प्रशिक्षक श्रीमती पूजा शर्मा, माया शर्मा सहित मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article