-->
क्षेत्र के प्रसिद्ध गुलाब बाबा की धूणी के मेला का उद्घाटन संत समाज व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं भाजपा नेता गुर्जर ने पूजा अर्चना के साथ फीता काट कर किया!

क्षेत्र के प्रसिद्ध गुलाब बाबा की धूणी के मेला का उद्घाटन संत समाज व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं भाजपा नेता गुर्जर ने पूजा अर्चना के साथ फीता काट कर किया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र का प्रसिद्ध मेला श्री गुलाब बाबा की धूणी, आज लग रहा है, जिसका उद्घाटन संत समाज एवं भाजपा जिला अध्यक्ष लादु लाल तेली, भाजपा नेता धनराज गुर्जर एवं वरिष्ठ गणमान्यजन द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर फीता काटकर  किया गया।
 भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली सहित साधु संतों सहित सभी अतिथियों का,  स्वागत अभिनंदन किया गया।  संत श्री नारायण नाथ, सन्त श्री नवाई रावल, संत श्री सिद्धनाथ, संत श्री मिश्री नाथ जी ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए बाबा गुलाब नाथ जी की महिमा का वर्णन करते हुए उनके आशीर्वादो एवं कई चमत्कारों का उल्लेख किया।
जिला अध्यक्ष लादू लाल  तेली भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर सहित सभी भाजपा नेताओं ने गुलाब बाबा की विशेष पूजा अर्चना कर संतो सेआशीर्वाद लिया।
जिलाध्यक्ष  तेली ने  कहा कि भारतीय संस्कृति सनातन संस्कृति का प्रमाण है, यह मेले, मेले सर्व सनातन समाज के एकत्रीकरण का केंद्र होते हैं!जो हमारे संत और धार्मिक मान्यताओं में प्रगाढ़ आस्था उत्पन्न कर ,आने वाली पीढ़ियों को धर्म के प्रति जागृत करते हैं। भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने कहा कि गुलाब बाबा की धूणी कई वर्षो से प्रज्ज्वलित है।गुलाबबाबा के नाम से गुलाबपुरा नगर बसा है।मेवाड़ महाराणा को पर्चा दिया।और यहाँ जीवित समाधी ली है।यह स्थान बेहद चमत्कारिक है।
गुर्जर ने कहा की,मेले हमारी प्रगाढ़ आस्था और धर्म की जागृति का केंद्र होते हैं। और हमारे संतो के द्वारा कहे गए वचन ही धर्म है। हमारे शास्त्रों में भी विदित है हमारी पूजा पद्धति संतो के मुखारविंद से निकले हुए शब्द ही धर्म हैं यदि हम धर्म की रक्षा करेंगे तो आने वाला समय हमारा वह हमारे धर्म की रक्षा करेगा।
कार्यक्रम के अंत में नारायण दास जी महाराज ने सभी का आभार व्यक्त का आशीर्वाद दिया। भाजपा मण्डल अध्यक्ष सावर नाथ योगी ने बाहर से आये सभी नेताओ व् पधाधिकारियो कार्यकर्ताओ का आभार प्रेषित किया। जिला महामंत्री मुरलीधर  टाक ,जिला उपाध्यक्ष भवानी शंकर सहित गुलाबपुरा मंडल के  कार्यकर्ता व पदाधिकारी संत समाज सहित श्रदालु मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article