-->
राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स गाईड का प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन!

राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स गाईड का प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ हुरडा गुलाबपुरा का द्वितीय और तृतीय सोपान प्रशिक्षण और परीक्षण शिविर का सोमवार को प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर सत्यनारायण नागर के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ!  शिविर में 215 स्काउट गाइड में भाग लिया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ प्रधान अनिल चौधरी ने की व संघ के उप प्रधान प्रदीप वर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ!संघ सचिव राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 215 स्काउट गाइड ने भाग लिया एवं इस शिविर की चार दिवसीय गतिविधियों के बारे में और जो कार्य कराए उनके बारे में विस्तृत जानकारी  दी! इस शिविर में नोरत मल रेगर, बालू लाल कालिया, जगदीश आमेटा, गिर्राज वैष्णव, सुनीता मिश्रा, पूजा वैष्णव, रामदेव रेगर, नागेश्वर दाधीच, सांवरलाल वैष्णव ने अपनी सेवाएं दी !सत्यनारायण नागर ने अपने उद्बोधन में बच्चों को आगे बढ़ने एवं अपनी योग्यता वृद्धि करने का आह्वान किया! अंत में संघ प्रधान अनिल चौधरी ने कहा कि सभी स्काउट गाइड उत्तीर्ण होने के बाद राज्य पुरस्कार में जाएंगे ,वहाँ से राष्ट्रपति पुरस्कार, प्रशिक्षण और परीक्षण शिविर में जाएंगे, इस प्रकार से अपनी योग्यता वृद्धि करते जाएंगे और आगे बढ़ते जाएंगे और सभी स्काउट गाइड स्कोर सेवा करने की प्रेरणा दी!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article