अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण युवा महासभा के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष बने अखिलेश वैष्णव!
सोमवार, 31 अक्तूबर 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण युवा महासभा अजमेर के भीलवाड़ा महासभा के युवा जिलाध्यक्ष बने अखिलेश वैष्णव आसींद ! महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर वैष्णव हरिद्वार व युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम वैष्णव एवं युवा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव बिजौलिया की सहमति व अनुसंशा पर युवा महासभा भीलवाड़ा की कार्यकारिणी गठित की गई, जिसमें जिलाध्यक्ष अखिलेश वैष्णव आसींद व उपाध्यक्ष केदार वैष्णव भीलवाड़ा, मुकेश वैष्णव खटवाडा, सावरलाल गंगापुर, महावीर वैष्णव हुरडा, विष्णु प्रसाद करेड़ा, एवं महासचिव गोपाल वैष्णव राणाजी का गुढा, सह सचिव भरत कुमार वैष्णव पाटन, महामंत्री वीरेंद्र वैष्णव बडवा बिजलियां, प्रवक्ता प्रभु वैष्णव मेघरास, संगठन मंत्री बबलू वैष्णव माल का खेड़ा, प्रचार मंत्री दीपक वैष्णव संग्रामगढ, सचिव गोविन्द वैष्णव भीलवाड़ा को बनाया गया! सभी को संगठन के हीत में कार्य करने एवं संगठन का अधिक से अधिक विस्तार करने हेतु निर्देशित किया गया!