वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति अजमेर का स्नेह मिलन समारोह एवं निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी बैठक आयोजित!
सोमवार, 31 अक्तूबर 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति जिला अजमेर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह व समिति द्वारा पुष्कर धर्मशाला में आयोजित प्रथम निःशुल्क सम्मेलन 28 नवम्बर 2022 को 21 जोड़ो का होने जा रहा ।जिसमे सहयोग कर रही सभी समितियां व सम्मेलन को सुचारू रूप से कार्य की देखरेख कर रही समितियों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई ! बैठक में जोड़ो के रजिस्ट्रेशन में कागजो की खानापूर्ति हेतु अभिभावकों को निर्देशित किया । दीपावली स्नेह मिलन व मीटिंग क जिला मुख्यालय रामभवन पोस्ट ऑफिस वाली गली सराधना में रखा गया है । बैठक में विभिन्न समितियों के अध्यक्षों व पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव रखें व सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन करने हेतु सभी ने सहयोग देने की बात कही एवं आर्थिक सहयोग की घोषणा की गई!बैठक में जिलाध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव सराधना, सम्मेलन अध्यक्ष रामलाल लीडी, सम्मेलन मुख्य सयोंजक नाथुलाल वैष्णव जाटली, महासचिव परमेश्वर बैरागी (दिवाकर)अजमेर, बिजयनगर समिति अध्यक्ष राधेश्याम राजाराम वैष्णव, सीताराम वैष्णव केकडी, ओमप्रकाश नागफनी, विनोद वैष्णव, रामदयाल वैष्णव, गोविन्द वैष्णव, सुरेन्द्र वैष्णव देराठू, परमेश्वर अरनिया, बजरंग दास बडला, बृजकिशोर वैष्णव केकडी, मेजर सत्यनारायण केकडी, रामजीवण वैष्णव, प्रेमदास वैष्णव, श्रवण वैष्णव कैलाश दास श्री नगर, बिशन दास श्री नगर, किशनलाल, श्यामसुंदर वैष्णव, नाथुदास बांदनवाडा सहित समाज बंधु मौजूद थे!