युवक की सर्प दंश से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता की मांग
गुरुवार, 6 अक्तूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कृषि कार्य के दौरान चाँदजी की खेड़ी निवासी युवक की सर्पदंश से मृत्यु होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की।ग्रामीणों ने बताया कि चाँदजी की खेड़ी निवासी युवक गोपाल मेवाड़ा की ग्राम बामनहेडा ( बेगूं ) में राधेश्याम धाकड़ के खेत पर ट्रैक्टर में मक्का की फ़सल भरते समय सांप के काटने से मृत्यु हो गई थी। गोपाल उसके पिता का इकलौता बेटा हैं।इस घटना से मृतक के पिता रोड़ा मेवाड़ा के बुढ़ापे का सहारा छिन गया। गांववालो ने सरकार और प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की हैं।