वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता दौड़ का आयोजन
सोमवार, 31 अक्तूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा द्वारा बिजौलियां ब्लॉक के विभिन्न गांवों में सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती पर एकता दिवस के रूप में मनाते हर एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें नेहरू युवा मंडल के युवा साथियों एवं गांव के छोटे बच्चों ने दौड़ लगाकर सामूहिक एकता का संदेश दिया।साथ ही शपथ का आयोजन हुआ जिसमें एकता रखने की शपथ ली।प्रथम आने वालों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कपिल धाकड़, अध्यापक प्रहलाद सोनी, जशी लाल बैरवा, एएनएम सुनीता जाट, कोमल बलाई, जगदीश, दीपक,बंशी लाल रैगर, राहुल, अंकित रोशन ओम प्रकाश,अमन, अंशुल अमन, अजित उपस्थित रहे।