गुलाबपुरा में दो दिवसीय दशहरा मेले का शुभारंभ मंगलवार को विराट कवि सम्मेलन के साथ होगा!
सोमवार, 3 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका द्वारा दो दिवसीय भव्य दशहरे मेले का शुभारंभ 4 अक्टूबर मंगलवार को विराट कवि सम्मेलन काव्य कलश के साथ किया जाएगा । नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने बताया कि दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन कवि सम्मेलन की सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कवि सम्मेलन में ख्याति प्राप्त युग कवि ड़ॉ.विश्वास कुमार व कवि संपत सरल, कुंवर जावेद, डॉ सुमन दुबे, जानी बैरागी, पार्थ नवीन, कवि सम्मेलन के सूत्रधार रणजीत राणा सहित अपनी अपनी कविताओं की प्रस्तुतियां देंगे ! कवि सम्मेलन व दो दिवसीय दशहरा मेले का शुभारंभ मंगलवार को दीप प्रज्वलन के साथ होगा। बुधवार को रावण दहन के लिए मेले में राम की सवारी, आतिशबाजी मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगी
दशहरे मेले में रावण कुंभकर्ण, मेघनाद के विशालकाय पुतलो के अलावा रावण की सेना के पुतले का भी दहन होगा एवं रावण दहन के साथ आकाशमयी , गगनचुम्बी, सतरंगी आतिशबाजी का नजारा भी देखने को मिलेगा । साथ ही लेजर लाइट साउंड आकर्षण का केंद्र होगा। इससे पूर्व चारभुजा जी के मंदिर से राम की सवारी सेना के साथ मेला स्थल पर पहुंचेगी राम की सवारी में हनुमान जी व वानर सेना साथ चलेंगे व राम की सवारी में तीन रथ होंगे जिसमें राम लक्ष्मण, सुग्रीव जामवंत, नल नील बैठेंगे तथा अंगद अपनी पूंछ पर बैठेंगे । राम की सवारी में ब्रह्मा, विष्णु, महेश व सात देवियों जो राम पर पुष्प वर्षा करेंगे तथा सवारी में ढोल नगाड़ों के साथ शंखनाद के साथ राम की सवारी शहर के मुख्य मार्ग से दशहरा मैदान पर पहुंचेगी , राम की सवारी में जलती हुई 20 मसाले होगी व राम सवारी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा ! सभी कार्यक्रम सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेंगे। सोमवार को कवि सम्मेलन स्थल व दशहरा मेले मैदान का नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, एसडीएम विकास मोहन भाटी, पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा,थानाधिकारी गजराज चौधरी , अधिशासी अधिकारी कैलाश देवल, पूर्व पालिका चेयरमैन चेतन पेशवानी नगर कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीलाल धम्माणी सहित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी ने जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए!