आगूंचा में स्वस्थ मेले का हुआ आयोजन, 133 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ!
बुधवार, 30 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम पंचायत आगूचा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया! मेले का सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर, डॉक्टर डी डी गुप्ता ने ने फीता काटकर किया शुभारंभ। चिकित्सक राकेश सिंह ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में 133 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरण की गई एवं मेले में हिमोग्लोबिन, यूरिन टेस्ट, ब्लड प्रेशर ,ब्लड शुगर ,एचआईवी, वीडीआरएल आदि 15 प्रकार की जांचे की गई। सरपंच प्रतिनिधि नागर ने बताया कि राजस्थान सरकार ने एक मानवीय पहल करते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग में सभी प्रदेशवासियों को हमेशा बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है ।
अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को पुरा करने के लिए उच्चतम अधिकारियों को अवगत कराया।
डॉ.नदीम दंतरोग,डाॅ. डी डी गुप्ता बालरोग विशेषज्ञ,डॉ.विनोद सागर नेत्र रोग विशेषज्ञ,डॉ.राकेश कुमावत फिजियो थेरेपी ,डॉ.निधि सुखवाल होम्योपेथी ,डॉ.प्रवीण शेख यूनानी आदि चिकित्सकों ने सेवाएं दी। इस दौरान
सीताकुमारी एएनएम,सोनू व्यास जीएनएम,जसराज राव,जगदीश चंदेल एलटी,रतनी खटीक पीएचएस, कांता देवी एलएचवी एवम फील्ड की समस्त एएनएम और आशा सहयोगिनी
श्याम सुन्दर टेलर, रामगोपाल कालिया, भागचंद खाती, सांवर गुर्जर, रितेश कालिया, कमल नागला, हेमराज उपाध्याय, निर्मल नागला सहित मौजूद थे!