जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में दोनों वर्गों में शाहपुरा टीम ने बाजी मार कर विजेता बनी !
बुधवार, 9 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री गांधी विधालय में आयोजित 66 वी जिला स्तरीय छात्रा वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता 17 वर्ष 19 वर्ष दोनों ही वर्गों में शाहपुरा की टीमों ने फाइनल मैच में बाजी मार कर विजेता बनी! विजेता टीमों सहित उपविजेता टीमों को पुरुस्कार प्रदान किऐ गये! वालीबॉल प्रतियोगिता में 17 वर्ष में 13 टीमें तथा 19 वर्ष में 17 टीमों ने भाग लिया! जिसमें फाइनल में 19 वर्ष में विजेता वीरमाता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा तथा उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनिया रासा रही वही 17 वर्षीय फाइनल मुकाबले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा ने रोमांचक मुकाबले में मॉडल स्कूल शाहपुरा को पराजित किया!
समापन समारोह में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जीएल यादव ,रतन लाल काबरा भामाशाह, मुकेश शर्मा पूर्व पार्षद, विभागीय प्रतिनिधि शिव कुमार टेलर ने इस समारोह में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया तथा सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को जिले की टीम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करके जिले का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी!
समारोह के दौरान प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने सभी भामाशाह का अतिथियों का व दल प्रभारियों का निर्णयको का आभार ज्ञापित किया तथा अपना श्रेष्ठ से श्रेष्ठ प्रदर्शन आगे करने की प्रेरणा दी! प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर समस्त टीमों को पुरस्कृत किया गया!