विमंदित महिला को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से भेजा कोटा के अपना घर आश्रम
शनिवार, 5 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।रसदपुरा चौराहा-आरोली में वर्षो से रह रही विमंदित महिला रमा को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से कोटा के अपना घर आश्रम भेजा गया।रमा काफी दिनों से बीमार भी चल रही थी।उसके परिवारजनों का कोई अता-पता नहीं था। रात को वह चौराहे पर कहीं भी सो जाया करती थी और जो कुछ भी मिलता उसे खा कर अपनी जिंदगी गुजार रही थी।बीमारी के चलते उसके शरीर में संक्रमण हो गया था। ग्रामीणों की सहायता और थाना अधिकारी सुरेश चौधरी के सहयोग से रमा को सुरक्षित रूप से कोटा अपना घर आश्रम भेज दिया गया।ताकि वह वहां अपनी बाकी की जिंदगी अच्छे से गुजार सके।




!doctype>


