मेघवंशी बने श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के जिलाध्यक्ष
शाहपुरा मूलचन्द पेसवानी|| श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महामंत्री रवि शेखर मेघवाल ने पीठ के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश जी मेघवाल कि सहमति से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री रोशन मेघवंशी को रविदास पीठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।
इस विश्व महापीठ में देश दुनिया के रविदास समाज के लाखों लोगों के समूह का सामाजिक संगठन है जिसके सभी रविदासी समाज के प्रमुख गण जिनमें कई देशों के केंद्रीय एवं राज्य स्तर पर मंत्री गण, लोकसभा, राज्यसभा के सांसद सदस्य ,विधान सभा सदस्य, केंद्रीय एवं राज्य स्तर पर कार्यरत अधिकारी गण तथा बुद्धिजीवी गणों, पत्रकारों अधिवक्ताओं, सेवानिवृत्त अधिकारियों ,कर्मचारियों ,शिक्षाविदों, युवा छात्र घणो का समूह समायोजित है । मेघवंशी के नियुक्ति से उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है।
राष्ट्रीय महामंत्री रवि मेघवाल ने मेघवंशी को पूरे जिले में कार्यकारिणी गठित कर विचारधारा को आगे बढाने के निर्देश दिए।