नाली निर्माण करवाने और पेयजल आपूर्ति का समय बदलने की मांग
मंगलवार, 27 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। इंदिरा कॉलोनी के वार्ड एक के बाशिंदों ने पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ीको ज्ञापन सौंप कर सीनियर सेकंडरी स्कूल के मुख्य मार्ग के सामने 3 सालों से खस्ताहाल नाली के निर्माण की मांग की।वार्ड पंच जितेंद्र गहलोत ने बताया कि नाली से निकलने वाले गंदे पानी और कीचड़ की वजह से वार्ड वासियों, राहगीरों और स्कूल से पढ़कर जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। सरपंच और सचिव को भी नाली निर्माण के लिए अवगत कराया गया लेकिन पिछले 3 वर्षों से कोई सुनवाई नहीं हुई। वार्डवासियों द्वारा पेयजल आपूर्ति का समय दोपहर 12 बजे के बजाय सुबह 6 बजे करने की मांग भी की।