-->
भीलवाड़ा में सिंधी समाज गुरु ग्रंथ साहेब को 25 को गुरुद्वारे में करेगें सिर्पुद  गुरुद्वारा गुरुनानक सभा को सौंपा पत्रक

भीलवाड़ा में सिंधी समाज गुरु ग्रंथ साहेब को 25 को गुरुद्वारे में करेगें सिर्पुद गुरुद्वारा गुरुनानक सभा को सौंपा पत्रक

 

भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी ||भीलवाड़ा में अखिल भारतीय सिंधु संत समाज ट्रस्ट की ओर से गुरुद्वारा गुरुनानक ग्रंथ सभा के अध्यक्ष इंद्रपाल सोनी को हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के संत मायाराम और श्री गोविंद धाम के संत किशन दास द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सिंधु नगर गुरुद्वारे में विराजित करने हेतु एक पत्रक सौंपा। 

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से सिख समाज, निहंगों एवं अन्य सिख पंथियों द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों, सिंधियों एवं सनातनियों की पूजा विधियों में दखलंदाजियों के बाबत जो उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है। उसके मध्यनजर अखिल भारतीय सिंधु संत समाज ट्रस्ट द्वारा ये फैसला लिया गया है की बुधवार दिनाक 25 जनवरी 23 को श्री गुरु ग्रंथ साहेब को नगर परिक्रमा कर सिंधु संत समाज एवं सर्वस्व सिंधी समाज द्वारा सिंधु नगर स्थित गुरुद्वारे में विराजित किया जाएगा ।

आज गुरुद्वारा गुरुनानक ग्रंथ सभा के अध्यक्ष इंद्रपाल सोनी को पत्रक देने के लिए संत अर्जनदास, संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी मिहिर, पीतांबर असनानी, वीरूमल पुरसानी, हीरालाल गुरनानी, मनीष सबदानी, लक्षमदास सबनानी, रमेश खोतानी, पुरषोत्तम आडवाणी शामिल रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article