सीएचसी पर बेबी किट वितरण किये।
मंगलवार, 24 जनवरी 2023
बदनौर@शक्ति सिंह|| कस्बे में भारत विकास परिषद् शाखा बदनोर द्वारा मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नवजात शिशुऔ के लिए 100 बेबी किट एवं परिषद द्वारा युगपुरुष स्वामी विवेकानन्द का छाया चित्र भेंट किया गया।
इस मौके पर चिकित्साधिकारी डॉ अमित लाम्बा,अध्यक्ष ओमप्रकाश वेष्णव,सचिव चन्द्र सिंह सोलंकी, कोषाध्यक्ष चतुर्भुज पुरोहित,पूर्व जिला प्रमुख राम चन्द्र सेन,सरपंच नरेन्द्र सिंह राठौड़,कैलाश टेलर,श्याम सुंदर शर्मा,नर्सिंग स्टाफ विष्णु कुमार,बसंत चंदेल,नेमीचंद चंदेल, कमलेश जीनगर, आदी उपस्थित थे।




   
   
!doctype>


