बालिका विद्यालय में दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत!
बुधवार, 18 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों का गैर आवासीय एसएमसी व एसडीएमसी का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ।प्रशिक्षण शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामदेव खारोल पार्षद नगरपालिका गुलाबपुरा,व विशिष्ट अथिति श्रीमती रश्मि वर्मा प्रधानाचार्य रा उ मा वि जूना गुलाबपुरा व अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री उर्वशी सिंह ने की। अथितियो द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित व मल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात अथितियों का तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि रामदेव खारोल ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और हर संभव विद्यालयों के विकास में मदद करने का आश्वासन दिया। एवं कहा की मैं स्वयं मेरे वार्ड की विद्यालय का सदस्य हूं। मै विद्यालय के हित में हमेशा तत्पर रहता हूं।आप भी अपने विद्यालय के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।पार्षद खारोल ने राजस्थान सरकार द्वारा सभी वर्गों के विद्यार्थियों के लिये सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि सभी छात्रों छात्राओं को इसका लाभ मिले इसकी भी सुनिश्चितता करना हम सभी की जिम्मेदारी है। इससे विद्यार्थियों के विकास को एक नई गति मिलेंगी। पार्षद खारोल ने यह भी कहा कि विद्यालय मात्र सरकारी ही नहीं हैं अपितु आम जनसमुदाय के हैं। सरकार तो केवल व्यवस्था देती हैं। अध्यक्षीय उद्बोधन में सुश्री उर्वशी सिंह ने एसएमसी व एसडीएमस प्रशिक्षण का संपूर्ण विवरण प्रस्तुत किया और कहा की इस प्रशिक्षण के बाद समुदाय और विद्यालयों का आपसी सहयोग और मजबूत होगा। यह विद्यालय आप सब का है। आप अपने बच्चों के विकास के लिए तन मन धन से विद्यालयों का सहयोग करें। प्रशिक्षक गोपाल लाल भील व अजय शर्मा ने आनंदायिक प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती अल्का रानी ने सभी संभागियो का स्वागत किया। संचालन श्रीमती पूर्णा पारीक ने किया।