गुलाबपुरा झूलेलाल मंदिर से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप ससम्मान गुरुद्वारे में सुपूर्द किए!
बुधवार, 25 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) विगत दिनों इंदौर में हुई एक घटना के मध्य नजर भीलवाड़ा में अखिल भारतीय सिन्धु सन्त समाज ट्रस्ट की कोर कमेटी द्वारा लिए गए निर्णयानुसार पवित्र ग्रंथों को सिख गुरुद्वारा को लौटाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। गुलाबपुरा पूज्य सिंधी पंचायत सचिव किशोर राजपाल ने बताया कि सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मन्दिर से बुधवार सुबह गुरु ग्रन्थ साहब को ससम्मान लेकर पूर्व पालिकाध्यक्ष चेतन पेशवानी, पूर्व पंचायत सचिव टीकम हेमनानी, पंचायत कोषाध्यक्ष सुंगन चंद जेसवानी भीलवाड़ा पहुंचे व महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के सानिध्य में ग्रन्थ साहब सिंन्धु नगर गुरुद्वारा में कमेटी को सुपुर्द किए गए।