-->
ग्राम खाती खेड़ा में हुरडा प्रधान राठौड़ ने चारभुजा नाथ मंदिर निर्माण कार्य की शुरुआत की!

ग्राम खाती खेड़ा में हुरडा प्रधान राठौड़ ने चारभुजा नाथ मंदिर निर्माण कार्य की शुरुआत की!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 
 हुरडा ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्राम  खातीखेड़ा में  ग्राम वासियों के सहयोग से बन रहे श्री चारभुजा मंदिर निर्माण कार्य का  शुभारंभ पंचायत समिति प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, हुरड़ा सरपंच प्रतिनिधि कैलाश चौधरी, आगूचा सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर, पंचायत समिति सदस्य मिश्रीलाल बलाई,उपसरपंच मिश्रीलाल खाती द्वारा मंत्रोचार सहित मोडा पर  शिला रख कर की गई। ग्राम वासियों द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों का माला एवं सिरोपाव बंधवा कर स्वागत अभिनंदन किया। प्रधान राठौड़ ने मंदिर निर्माण में दिए जा रहे ग्राम वासियों के सहयोग के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए पंचायत समिति हुरडा से ₹2लाख  50हजार की राशि निर्माण कार्य में सहयोग की घोषणा की व समाजसेवी एवं आगूचा सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर ने  अपना 47 वे जन्मदिवस के उपलक्ष पर खातीखेड़ा में श्री चारभुजा नाथ भगवान के मंदिर निर्माण कार्य में ₹11000 की समर्पण राशि एवं पूर्व सरपंच हुरडा ने ₹11000 भेट की । इस दौरान गोपाल खाती, रामेश्वर खाती, जगदीश खाती, रामेश्वर खारोल ,मुकेश खारोल ,लालचंद खारोल, माधु लाल वैष्णव ,सांवर वैष्णव, पवन वैष्णव सहित ग्रामवासी मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article