सरेरी स्थित सुदिवा मिल में क्रिकेट प्रीमियर लीग का हुआ शुभारंभ!
शनिवार, 11 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) सरेरी स्थित सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड  में सुदिवा प्रीमियर लीग सीजन 2 का  शुभारंभ मिल प्रांगण के  मैदान में किया गया । कंपनी के चेयरमैन  जे.सी. लड्डा,  मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण लड्ढा द्वारा  मैच का उद्घाटन किया गया। उक्त लींग में कुल 8 टीमों ने भाग लिया है, जो  संस्थान के अलग-अलग विभाग से चयनित स्टाफ व कामगार  खिलाड़ियों को लिया गया है। , जिसका नामकरण  सुदिवा रॉयल्स, सुदिवा नाइट राइडर्स,  सुदिवा वॉरियर्स , सुदिवा सुपर किंग्स,  सुदिवा ब्लास्टर,  सुदिवा यंग टाइगर , सुदिवा लॉयन ,  सुदिवा सनराइजर्स इत्यादि किया गया। यह महाकुंभ 7 दिन का नॉकआउट पद्धति से खेला जाएगा जिसका सेमीफाइनल मैच 16 फरवरी  को और फाइनल मैच  17 फरवरी खेला जाएगा।
मैच में विजेता, उपविजेता , मैन ऑफ द मैच,  मैन ऑफ द सीरीज,  मोस्ट  सिक्सेस , बेस्ट बॉलर , फेयरप्ले का  अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। संस्थान प्रतिवर्ष विभिन्न आयोजन करती है ,  क्रिकेट प्रतियोगिता भी उनमें से एक है ! उद्घाटन मैच सुदिवा रॉयल्स और सुदिवा ब्लास्टर  द्वारा खेला गया, जिसमें सुदिवा ब्लास्टर विजय रही और बाल किशन  मैन ऑफ द मैच  रहे। उक्त जानकारी संस्थान के महाप्रबन्धक एच आर 
पुष्पेन्द्र जैन मानव संसाधन विभाग सुदीवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड ने दी।




   
   
!doctype>


