-->
सरेरी स्थित सुदिवा मिल में क्रिकेट प्रीमियर लीग का हुआ शुभारंभ!

सरेरी स्थित सुदिवा मिल में क्रिकेट प्रीमियर लीग का हुआ शुभारंभ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) सरेरी स्थित सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड  में सुदिवा प्रीमियर लीग सीजन 2 का  शुभारंभ मिल प्रांगण के  मैदान में किया गया । कंपनी के चेयरमैन  जे.सी. लड्डा,  मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण लड्ढा द्वारा  मैच का उद्घाटन किया गया। उक्त लींग में कुल 8 टीमों ने भाग लिया है, जो  संस्थान के अलग-अलग विभाग से चयनित स्टाफ व कामगार  खिलाड़ियों को लिया गया है। , जिसका नामकरण  सुदिवा रॉयल्स, सुदिवा नाइट राइडर्स,  सुदिवा वॉरियर्स , सुदिवा सुपर किंग्स,  सुदिवा ब्लास्टर,  सुदिवा यंग टाइगर , सुदिवा लॉयन ,  सुदिवा सनराइजर्स इत्यादि किया गया। यह महाकुंभ 7 दिन का नॉकआउट पद्धति से खेला जाएगा जिसका सेमीफाइनल मैच 16 फरवरी  को और फाइनल मैच  17 फरवरी खेला जाएगा।
मैच में विजेता, उपविजेता , मैन ऑफ द मैच,  मैन ऑफ द सीरीज,  मोस्ट  सिक्सेस , बेस्ट बॉलर , फेयरप्ले का  अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। संस्थान प्रतिवर्ष विभिन्न आयोजन करती है ,  क्रिकेट प्रतियोगिता भी उनमें से एक है ! उद्घाटन मैच सुदिवा रॉयल्स और सुदिवा ब्लास्टर  द्वारा खेला गया, जिसमें सुदिवा ब्लास्टर विजय रही और बाल किशन  मैन ऑफ द मैच  रहे। उक्त जानकारी संस्थान के महाप्रबन्धक एच आर 
पुष्पेन्द्र जैन मानव संसाधन विभाग सुदीवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड ने दी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article