राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद ने मनाया फाग उत्सव!
गुरुवार, 9 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा में वनवासी कल्याण परिषद द्वारा चित्तौड़ रोड कमला एंक्लेव में भजन प्रभारी सुमित्रा हुरकट के निवास पर फाग उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वनवासी कल्याण परिषद की सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। परिषद की संरक्षिका पल्लवी द्वारा हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (दिनांक 22 मार्च 2023) के उपलक्ष में भीलवाड़ा होने वाली शोभायात्रा के बारे में जानकारी दी गई। परिषद की श्रीमती मनीषा जाजू द्वारा परिषद के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर भगवान कृष्ण के भजन गाये गये। महिला दिवस के उपलक्ष
में सभी महिलाओं ने एक दूसरे को बधाई दी।
कार्यक्रम में परिषद की सचिव ममता चिरानिया और सह सचिव मीना नवहाल उपस्थित थी।