शाहपुरा के कवि मंडेला करेंगे जोधपुर में लिटरेचर फेस्टिवल राजस्थानी कवि सम्मेलन का संचालन
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी ||जोधपुर में 25 से 27 मार्च तक होने वाले राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल के समापन के दिन 27 मार्च को साहित्य सृजन कला संगम शाहपुरा के सचिव एवं साहित्यकार कैलाश मंडेला राजस्थानी कवि सम्मेलन का संचालन करेंगे। प्रदेश में पहली बार इतने वृहद स्तर पर आयोजित हो रहे इस तीन दिवसीय ऐतिहासिक साहित्यिक समारोह में प्रदेश भर के हिंदी, राजस्थानी,उर्दू तथा अन्य भाषाओं के साहित्यकारों का समागम होगा। इस साहित्य महाकुंभ का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 25 तारीख को होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला करेंगे।
तीन दिवसीय विविध कार्यक्रमों में प्रथम दिन आयोजित कवि सम्मेलन का संचालन प्रतिष्ठित कवि कुमार विश्वास करेंगे। विभिन्न साहित्यिक परिचर्चा के सत्रों का आयोजन इन तीन दिवस में होगा जिनमें प्रतिष्ठित साहित्यकारों एवं विद्वानों का वैचारिक विनिमय होगा। 26 तारीख को मुशायरे का आयोजन होगा जिसमें वसीम बरेलवी सहित ख्याति नाम शायर भाग लेंगे। अंतिम दिवस में आयोजित राजस्थानी भाषा कवि सम्मेलन में राजस्थान भर के चयनित सुप्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार काव्यपाठ करेंगे जिसका संचालन शाहपुरा के कवि डॉक्टर मंडेला करेंगे।
हिंदी एवं राजस्थानी काव्य मंचों एवं साहित्य के क्षेत्र में अपने विशिष्ट लेखन द्वारा अलग स्थान रखने वाले कवि मंडेला अब तक देश-विदेश में 1000 से भी अधिक कवि सम्मेलनों में भाग ले चुके हैं। उनकी कई कृतियां प्रकाशित हो चुकी है। साहित्य अकादमी दिल्ली से उनके अनुवाद श्कुरल काव्यश् को राष्ट्रीय अनुवाद पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। जोधपुर के उम्मेद उद्यान में पहली बार इतने वृहद स्तर पर आयोजित हो रहे इस साहित्य महोत्सव को लेकर प्रदेश भर के साहित्यकारों में अपार उत्साह है। खास बात यह है की इस फेस्टिवल में राजस्थान की सभी आदमियों के प्रतिष्ठित एवं चर्चित कवि, लेखक एवं साहित्यकार भाग ले रहे हैं। सूर्य नगरी जोधपुर में आयोजित होने वाला यह राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल राजस्थान सरकार एवं अकादमियों की बहुत अच्छी पहल है जिससे आने वाले समय में साहित्य कला एवं संस्कृति का संरक्षण एवं विकास होगा।