--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
पुरस्कृत शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को ज्ञापन सौंपा!

पुरस्कृत शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को ज्ञापन सौंपा!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 
पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान के प्रतिनिधि अपनी मांगों को लेकर जयपुर में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के निवास पर मिले । प्रदेश अध्यक्ष   सुश्री निर्मल ग्रोवर व प्रदेश महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सानिध्य में प्रदेश के 150 से अधिक पुरस्कृत शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के निवास पर पहुंचकर होली की शुभकामनाएं देते हुए  सोल व स्मृति चिन्ह भेंट कर अपना मांग पत्र सौंपा । भीलवाड़ा से प्रतिनिधि के रूप में जिला सचिव जगदीश चंद्र शर्मा व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश पाराशर ने प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर शिक्षा मंत्री के निवास पर पहुंचे । जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश पाराशर  ने बताया कि सरकार द्वारा पुरस्कृत शिक्षकों को दी जाने वाली स्थानांतरण में प्राथमिकता के आदेश को निरस्त कर दिया गया है उसे पुनः लागू करवाने हेतु ज्ञापन दिया गया व अकादमियों में सदस्य नियुक्त करने की भी पूर्व में सरकार द्वारा घोषणा की गई, लेकिन उसे  अभी तक लागू नहीं किया गया  ।  पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान ने सरकार से अकादमियों में पुरस्कृत शिक्षकों को सदस्य बनाने व स्थानांतरण में प्राथमिकता देने की मांग को पुरजोर तरीके से शिक्षा मंत्री के सामने रखा । शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने दोनों मांगों पर सहमति जताते हुए शीघ्र ही आदेश जारी करवाने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष निर्मल ग्रोवर सहीत विभिन्न  जिलों से 150 कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article