-->
मंत्रायलिक कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन विकास अधिकारी व प्रधान को सौपा!

मंत्रायलिक कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन विकास अधिकारी व प्रधान को सौपा!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मंत्रायलिक कर्मचारी संघ हुरडा ने  राज्य सरकार व महासंघ के 14 सितम्बर 2021 के लिखित समझौते की पूर्ण पालना नहीं होने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति व प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ को पंचायत समिति कार्यालय में सौंपा! ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार व मंत्रायलिक कर्मचारी संघ के बीच हुए समझौता में कई मांगे थी व कर्मचारियों की उच्च पदों पर पदोन्नति भी गजट नोटोफिकेशन नहीं होने से अभी तक रूकी हुए हैं! तथा 3 फरवरी को बजट पूर्व ध्यानाकर्षण महारैली के माध्यम से मंत्रायलिक कर्मचारीयों की पीड़ा से अवगत कराने के बावजूद भी बजट घोषणाओं में उपेक्षित रखने से क्षुब्ध कर्मचारियों द्वारा 12,13,17 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश में रहते हुए 17 अप्रैल को जयपुर में एक लाख कर्मचारियों का महापड़ाव में भाग लेगें! ज्ञापन देने वाले में महासंघ हुरडा अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार चौरडिया, बलवंत कुमार गर्ग, मैना चौधरी, महावीर गुर्जर, रेखा वैष्णव, ममता मूदडा, सावित्री, टीकाराम सहित मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article