सकल जैन समाज द्वारा भगवान महावीर स्वामी जी की जयंती हर्षोंउल्लास के साथ मनाई गई!
सोमवार, 3 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सकल जैन समाज द्वारा सत्य अहिंसा का संदेश देने वाले 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी की जयंती हर्षोंउल्लास के साथ मनाई गई! भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजन किये गए एवं शहर में भव्य जयकारों व गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई! इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हस्तीमल चौधरी, समाजसेवी बसन्ती लाल काल्या, एडवोकेट प्रदीप रांका, राजेन्द्र कुमार चौरडिया, निर्मल रांका, लक्ष्मीलाल धम्माणी, प्रेम मेडतवाल, शंभू लाल लोढ़ा, सरदार सिंह बंब, सहित सैकड़ों सकल जैन समाज के गणमान्यजन, महिलाऐं मौजूद थे!