वाहनों पर करवाया फाइनेंस,किश्तें बकाया होने पर थाने में मामला दर्ज
बुधवार, 5 अप्रैल 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।वाहनों पर फाइनेंस करवाने के बाद किश्तें जमा नहीं करवाने पर चोला मंडलम इन्वेस्टमेंट एन्ड फाइनेंस कम्पनी द्वारा दो अलग-अलग मामले इस्तगासे के जरिए बिजौलियां थाने में विगत गुरुवार को दर्ज करवाए गए। कम्पनी के लीगल मैनेजर योगेश शर्मा द्वारा एडवोकेट ब्रह्मप्रकाश तिवाड़ी के जरिए न्यायालय में 156(3) में प्रस्तुत इस्तगासों के आधार पर दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक जाट (मप्र.) निवासी अयूब पठान , शहनाज बी और भैरूलाल भील द्वारा फरवरी 2021में ट्रैक्टर पर 5 लाख रुपए का फाइनेंस करवाया गया।वहीं दूसरे मामले में बेगूं निवासी दिनेश खटीक,सीमा देवी व मुकेश द्वारा दिसम्बर 2019 में ट्रक पर साढ़े ग्यारह लाख रुपए का फाइनेंस करवाया गया।दोनों मामलों में कम्पनी द्वारा कई बार तकाजे के बाद भी आरोपियों द्वारा एक भी किश्त जमा नहीं करवाई गई और वाहनों को खुर्दबुर्द कर दिया गया।पुलिस द्वारा दोनों मामले दर्ज कर कार्यवाही जारी हैं।