-->
बाल संस्कार केन्द्र का वार्षिकोत्सव मनाया

बाल संस्कार केन्द्र का वार्षिकोत्सव मनाया


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।विद्या भारती  द्वारा संचालित  केसरी सिंह बारहठ बाल संस्कार केन्द्र का वार्षिकोत्सव आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में  मनाया गया।
कार्यक्रम में संस्कार केंद्र में नियमित पढ़ने वाले बालक बालिकाओं द्वारा राष्ट्र भाव जागरण के गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी गई।विद्या भारती के राजस्थान क्षेत्र के बाल संस्कार केन्द्र प्रमुख एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बाबूलाल  द्वारा बाल संस्कार केंद्र की नियमित कार्य योजना बताई गई तथा बच्चों से भारतीय संस्कृति की ओर पुनः अग्रसर होने का आह्वान  किया गया। बाबूलाल  ने बताया कि हमारी सनातन संस्कृति में मम्मी, पापा, मैडम,सर जैसे शब्द नहीं थे और ना इनका कोई प्रचलन था। ऐसे पाश्चात्य संस्कृति से प्रेरित शब्दों और पहनावे में परिवर्तन इस राष्ट्र के लिए आवश्यक है। बाल संस्कार केन्द्र बिजौलियां में विगत  दो वर्षों से  किरण खटीक शिक्षिका का कार्य कर रही है ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिजौलियां ग्राम सचिव  मीनाक्षी खटीक व तिलस्वां स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी  निकिता खटीक रही। आदर्श विद्या मंदिर के सचिव नंदलाल , ज़िला संस्कार केन्द्र प्रमुख बनवारी लाल बैरवा ,स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मिट्ठूलाल शर्मा उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article