-->
राशमी: 1.960 किलोग्राम अफिम बरामद,एक गिरफतार

राशमी: 1.960 किलोग्राम अफिम बरामद,एक गिरफतार

राशमी (चित्तौड़गढ़) मेवाड़ न्यूज कैलाश चन्द्र सेरसिया

राशमी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति के मकान से 1.960 किलोग्राम अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी राशमी प्रेमसिंह उपनिरीक्षक थाने के जाब्ता एएसआई भवानी सिंह, कानिस्टेबल संजय, मनोज कुमार, प्रितम, रामचन्द्र व महिला कानिस्टेबल धारणा व कानिस्टेबल रामलाल के साथ थाने से रवाना हो कस्बा राशमी, भीमगढ़, बारू गश्त करते हुए रूद की तरफ पहुंचे। इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर रूद थाना राशमी निवासी 52 वर्षीय रतनलाल पुत्र बंशीलाल सेन के आवासीय मकान की नियमानुसार तलाशी में 1.960 किलोग्राम मादक पदार्थ अवैध अफीम जप्त कर आरोपी रतनलाल को गिरफ्तार किया जाकर थाना राशमी पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article