-->
स्कूल में स्टाफ की कमी के चलते छात्रों का भविष्य अंधकारमय

स्कूल में स्टाफ की कमी के चलते छात्रों का भविष्य अंधकारमय


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राणाजी का गुढा राउमा विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग को लेकर ग्रामवासियों द्वारा शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को सौंपा गया।ज्ञापन में बताया कि विद्यालय में शिक्षकों के 24 पद स्वीकृत हैं।इसमें से वर्तमान में कुल सात शिक्षक ही कार्यरत हैं।पर्याप्त स्टाफ नहीं होने से विद्यालय में छात्रों का नामांकन लगातार गिर रहा हैं।वहीं विद्यार्थियों का भविष्य भी अंधकारमय हो रहा हैं।पूरी ग्राम पंचायत में यही एक राउमावि हैं जहां आसपास के छात्र अध्ययन के लिए आते हैं।शिक्षकों की कमी के चलते  विद्यार्थियों को यहां से बाहर जा कर पढ़ना पड़ रहा हैं। इससे सबसे ज्यादा परेशानी गरीब तबके के छात्रों को  उठानी पड़ रही हैं और कई छात्र बीच में ही अध्ययन कार्य छोड़ कर मजदूरी करने लग गए हैं।ग्रामवासियों द्वारा लम्बे समय से शिक्षक लगाए जाने की मांग की जा रही हैं।लेकिन जनप्रतिनिधियों व प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं।ज्ञापन में विद्यालय में खेल मैदान बनाने की मांग भी की गई।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article