-->
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्म जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया!

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्म जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भाजपाई व राजपूत सरदारों ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर उनके बलिदान को याद किया एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया! भाजपा पदाधिकारियों व सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षो, कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता धनराज गुर्जर की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप सर्किल पर पहुंचकर महाराणा प्रताप की जन्म जयंती मनाई। इस अवसर पर भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने चेतक सवार महाराणा प्रताप प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर, द्वीप प्रज्वलित किया। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा जय शिवा सरदार की ,जय राणा प्रताप की। राणा की जय जय ,शिवा की जय जय के उद्घोष किऐ।
भाजपा प्रदेश के नेता धनराज गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा की, प्रभु एकलिंग नाथ के भक्त, हिंदूआ सूरज महाराणा प्रताप ने, अपने स्वाभिमान एवं मेवाड़ मातृभूमि की रक्षा के खातिर, राजशाही वैभव को त्याग कर , जंगलों में रहकर, घास की रोटी खाना स्वीकार किया। परंतु मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की, संसार में मातृभूमि के प्रति ऐसा समर्पण भाव कहीं और दिखाई नहीं मिलता। महाराणा प्रताप ने राष्ट्र व धर्म की रक्षा के खातिर अपने संपूर्ण जीवन को न्योछावर कर दिया था। आज समूचा संसार उनसे प्रेरणा लेते हुए महाराणा प्रताप की जन्म जयंती मना रहा है।इस दौरान भाजपा नेता करतार सिंह राठौड़,रघुवीर वैष्णव, विकास मेवाडा ,शिव सिंह राठौड़,ओम दाधीच,  ओम सुवालका,महेंद्र सिंह ,प्रवीण सहाड़ा, राजेन्द्र मेवाड़ा,गौतम आंचलिया,  दीनदयाल गुर्जर, पवनराज पारीक,पिंटू वैष्णव,पार्षद महादेव जाट,मंगल सिंह,विनीत मैठाणी, महावीर जांगिड़,रमेश सोनी, रोहित मेघवंशी,ss शेखावत सहित कई  राजपूत सरदार एवं पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे। महाराणा प्रताप की जयंती पर युवा राजपूत सरदारों व क्षेत्रिय राजपूत महासभा के पदाधिकारियों ने श्री राम मन्दिर से महाराणा प्रताप सर्किल तक वाहन रैली भी निकाली।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article