ग्राम खारी का लाम्बा में युवाओं ने "द केरला स्टोरी" का चित्रण देखा!
मंगलवार, 9 मई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)ग्राम खारी का लाम्बा में ग्रामीण युवाओं ने 'द केरला स्टोरी" मूवी को देखा! ग्राम में खाटू श्याम लाइब्रेरी मे हुरड़ा मण्डल के महामंत्री अधिवक्ता अनिल वैष्णव व अधिवक्ता ओम दायमा व अधिवक्ता राम लाल पांचाल सहित युवाओं ने देखा एवं द केरला स्टोरी के चित्रण को सभी को आधी से अधिक देखने का आव्हान किया I जिससे हिन्दू धर्म समाज की बहन बेटियों को सिख मिले और लव जिहाद व अन्य धर्मविरोधी गतिविधि से बचने की सिख मिल सके I