-->
झांसी की रानी के बलिदान दिवस पर आयोजित शिविर में युवा कर रहे है, जोश, उत्साह के साथ रक्तदान!

झांसी की रानी के बलिदान दिवस पर आयोजित शिविर में युवा कर रहे है, जोश, उत्साह के साथ रक्तदान!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)ग्राम खारी का लाम्बा में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं द्वारा जोश उत्साह के साथ कर रहे है, रक्तदान! जीवन ज्योति रक्तदाता समूह द्वारा झांसी की रानी महारानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, ठा. हनुमंत सिंह राठौड़, रक्तदान प्रणेता राजेंद्र माहेश्वरी ,भामाशाह पारसमल राका ,कुलदीप साहू, दारा सिंह पवार नागेश्वर दाधीच, मुकेश पुरी, सांवर लाल रेगर कुलदीप जाट, द्वारा मां वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। जीवन ज्योति रक्तदाता समूह द्वारा ग्राम लांबा में नवा रक्तदान है। शिविर  प्रभारी दिनेश शिवनगर ने बताया कि बीफरजॉय तूफान के प्रतिकूल मौसम तेज हवा व बरसात में भी रक्त वीरों में जोश और जुनून दिखाई दे रहा है। आसपास के क्षेत्रों से रक्त वीर बरसात में भीगते हुए रक्तदान शिविर में रक्तदान करने पहुंच रहे हैं। सभी रक्त वीरों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया  किया गया। रक्तदान शिविर में केशव ब्लड बैंक देवली द्वारा रक्त संग्रहित किया जा रहा है। राजू वैष्णव एवं शिवानी वैष्णव ने जोड़े से प्रदान किया ।शिविर में कैलाश मालवीय ,सांवरलाल भील, राम गोपाल पुरोहित ,हेमराज जाट, जीवराज बेरवा, देबी लाल सेन, जितेंद्र सिंह कानावत ,हीरालाल जाट, विजेंद्र पाल सिंह ,बृजराज सिंह, मोनू गुर्जर, राहुल प्रजापत, निखिल नाथ ,रणजीत सिंह, युवराज सिंह ,हर्षित वैष्णव, जगदीश बेरवा, डीसी गुर्जर आदि रक्तदाताओं का कर रहे है उत्साहवर्धन! रक्तदान शिविर में अब तक 60 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ तथा शाम 5 बजे तक चलेगा!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article